नई दिल्ली, जून 29 -- WhatsApp तेजी से अपने प्लेटफॉर्म को अपडेट कर रहा है और ग्राहकों के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है। अब वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक और काम का फीचर लेकर आया है। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप पर डॉक्यूमेंट स्कैन करने का फीचर आ गया है, जिसके लिए अभी तक थर्ड-पार्टी ऐप्स पर निर्भर रहना पड़ता था। रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप अब अपने एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है, जो उन्हें सीधे ऐप से ही डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके PDF फाइल बनाने की सुविधा देगा। बता दें कि यह फीचर पिछले कई महीनों से ऐप के iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। नए फीचर के आने से थर्ड-पार्टी डॉक्यूमेंट स्कैनर पर निर्भर रहने की जरूरत खत्म हो जाएगी, क्योंकि अब वॉट्सऐप से ही इमेज को डॉक्यूमेंट में ब...