नई दिल्ली, जून 14 -- वॉट्सऐप ने पिछले साल वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.25.89 में कैमरा से डॉक्युमेंट्स को स्कैन करने वाला फीचर रोलआउट किया था। इस फीचर की मदद से यूजर को वॉट्सऐप के कैमरा से ही डॉक्युमेंट्स को कैप्चर करने में आसानी होती है। इस फीचर में कॉन्टेंट को बॉर्डर्स से साथ आसानी से फ्रेम करके तुरंत स्कैन्ड फाइल को यूजर चैट्स या ग्रुप्स में भेज सकते हैं। इस फीचर के आने से डॉक्युमेंट स्कैनिंग के लिए अलग से ऐप या किसी वेब सर्विस की जरूरत नहीं पड़ती। वॉट्सऐप का यह शानदार फीचर अब ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी आने वाला है।WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.18.29 में देखा है। साथ ही WABetaInfo ने X पोस्ट में इस अपकमिंग फीचर के स्क्रीनशॉट को भी शेयर किया है। शेयर किए गए ...