नई दिल्ली, अगस्त 25 -- वॉट्सऐप लगातार नए फीचर ला रहा है। इसी कड़ी में अब एक और जबर्दस्त फीचर की एंट्री हुई है। वॉट्सऐप का यह फीचर हर यूजर को पसंद आने वाला है। इस फीचर की खास बात है कि आप इसकी मदद से दूसरे ऐप से भी स्टेटस अपडेट शेयर कर सकते हैं। वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने इस फीचर को ऐप स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.22.83 में देखा है और इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। आइए जानते हैं डीटेल।WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस नए फीचर को देख सकते हैं। वॉट्सऐप का यह फीचर iOS शेयर शीट की मदद से मीडिया को डायरेक्ट्ली स्टेटस अपडेट्स के तौर पर शेयर करने की सुविधा देता है। रिपोर्ट के अनुसार अब जब भी यूजर फोटो या वीडियो शेयर करना चाहेंगे, तो उनके पास फोटो और वीडियो क...