नई दिल्ली, फरवरी 17 -- वॉट्सऐप में एक और नए फीचर की एंट्री हुई है। वॉट्सऐप का यह नया फीचर चैट इवेंट्स के लिए है। कंपनी ने वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.3.17 में बीटा यूजर्स के लिए चैट इवेंट्स में गेस्ट्स को अलाउ करने वाला फीचर रोलआउट किया था। यह फीचर यूजर्स को इवेंट इन्विटेशन का जवाब देते वक्त यह बताने की सुविधा देता है कि वे एक अडिशनल गेस्ट को साथ लाना चाहते हैं। इससे ऑर्गनाइजर्स को इवेंट प्लान करने में आसानी होती है क्योंकि उन्हें आने वाले गेस्ट्स की संख्या का अंदाजा हो जाता है। अब वॉट्सऐप इसी खास फीचर को iOS के लिए लाने की तैयारी कर रहा है। WABetaInfo ने इस फीचर को टेस्टफ्लाइट पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.3.10.74 में देखा है।WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्...