श्रीनगर, मई 10 -- भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता चंद घंटों में ही टूट गया। पाकिस्तान ने लगातार तीसरी रात जम्मू, श्रीनगर समेत कई शहरों में ड्रोन हमले कर दिए, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। इन हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भड़क गए और लिखा कि What the hell. सीजफायर का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि यह कोई सीजफायर नहीं है, श्रीनगर में एयर डिफेंस सिस्टम शुरू हो गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम को सीजफायर का ऐलान हुआ था। हालांकि, कुछ घंटों के बाद ही पाकिस्तान ने फिर से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, गुजरात में ड्रोन के जरिए हमला कर दिया। इन ड्रोन को एक बार फिर से आसमान में ही मार गिराया गया। वहीं, हमला होते ही फौरन सायरन बजने लगे और ब्लैकआउट कर दिया गया। इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमं...