देहरादून, नवम्बर 3 -- Western Disturbance: उत्तराखंड में मौसम फिलहाल काफी बदलाव के दौर में है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राज्य के ज़्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन उत्तरकाशी, चमौली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ बौछार और बर्फबारी हो सकती है।​ आईएमडी का पूर्वानुमान है कि 3 नवंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड के मौसम को प्रभावित कर सकता है। इसकी वजह से खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे बदरीनाथ, केदारनाथ, औली और मुंसियारी में हल्की से मध्यम बर्फबारी के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट संभव है और सुबह-शाम ठंड बढ़ जाएगी।​ यह भी पढ़ें- UP Weather: यूपी में अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम, सर्दी बढ़ेगी; कोहरे की शुरुआत यह भी पढ़ें- अक्टूबर में भी खूब मेहरब...