नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग समेत कई जिलों में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। दार्जिलिंग में कम से कम 23 लोगों की भूस्खलन या बारिश संबंधी अन्य घटनाओं में मौत हो गई है। वहीं अलीपुरद्वार के जलदापारा में एक लॉज धराशायी हो गई। इसके बाद फंसे हुए यात्रियों को हाथियों की मदद से बाहर निकाला गया। जलदापारा में वाइल्डलाइफ वॉर्डन रविकांत झा ने कहा कि प्रशिक्षित कुमकी हाथियों की मदद से यात्रियों की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा, भारी बारिश की वजह से लॉज के पास बना पुल टूट गया था। ऐसे में हाथी नदी के बीच पहुंचे और लोगों को निकालकर बाहर लाए। जो अन्य यात्री फंसे हुए थे उन्हें भी हाथियों की मदद से ही निकाला गया। बता दें कि पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ भी ऐक्टिव है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही है। एनडीआरएफ ने सैकड़ों लोगों को न...