नई दिल्ली, मार्च 15 -- West Bengal Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान शनिवार 16 मार्च को कर दिया गया है। देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान किया। पश्चिम बंगाल में भी सात चरणों में ही चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। पश्चिम बंगाल में 19 अप्रैल से मतदान शुरू होंगे और सात चरणों में 1 जून को सम्पन्न होंगे। इन चुनावों का नतीजा 4 जून को आएगा। सीटों के लिहाज से पश्चिम बंगाल तीसरा सबसे बड़ा राज्य है, जहां 42 लोकसभा सीटों हैं। पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 30 सीटों पर अनारक्षित सीटों के रूप में चुनाव लड़ा जाता है, जबकि दस सीटें एससी उम्मीदवारों के लिए और दो सीटें एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की जाती हैं।  पश्चिम बं...