नई दिल्ली, जून 13 -- इस सप्ताह भरणी नक्षत्र रहेगा, इसके अलावा आर्द्रा नक्षत्र में बृहस्पति परिवर्तन करेंगे। मिथुन राशि (मिथुन संक्रांति) में सूर्य के साथ कई परिवर्तन होंगे, जो कई राशियों पर प्रभाव डालेगा, इसे मिथुन संक्रांति कहा जाता है। इस वीक कालाष्टमी है। इसके अलावा इस वीक राहुकाल, शुभ मुहूर्त और ग्रहों का गोचर आप यहां जान सकते हैं।इस सप्ताह के शुभ मुहूर्त इस प्रकार है: विवाह मुहूर्त: इस सप्ताह कोई शुभ विवाह मुहूर्त इस वीक उपलब्ध नहीं है। गृह प्रवेश मुहूर्त: इस सप्ताह कोई शुभ गृह प्रवेश मुहूर्त इस वीक उपलब्ध नहीं है। संपत्ति खरीदने का मुहूर्त इस सप्ताह शुभ संपत्ति क्रय मुहूर्त 13 जून, शुक्रवार (05:23 AM से 11:21 PM) 19 जून, गुरुवार (11:17 PM से 05:24 AM, जून 20) को उपलब्ध है। वाहन खरीदने का मुहूर्त: इस सप्ताह रविवार, 15 जून (03:51 PM स...