नीरज धनकर, मई 29 -- Weekly Panchang 31 may-June 6, 2025: इस वीक के एक तरफ जहां गुरु मृगशिरा नक्षत्र के प्रथम चरण में जा रहे हैं, वहीं शुक्र मेष राशि में जा रहे हैं। आपको बता दें कि शुक्र का उग्र मेष राशि में प्रवेश होगा, जिसका कई राशियों पर प्रभाव होगा। इसके साथ बुध भी मृगशिरा नक्षत्र में जाएंगे, जिससे आपका कम्युनिकेशन सुधरेगा। इस वीक स्नान दान का पर्व गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी भी है। इस सप्ताह महेश नवमी मनाई जाएगी, जिसे विशेष रूप से भगवान शिव के सम्मान में माहेश्वरी समुदाय द्वारा मनाया जाता है। गंगा दशहरा पर पवित्र गंगा के पृथ्वी पर अवतरण हुआथा, वहीं निर्जला एकादशी आपको जलदान और जल के महत्व को समझाती है। इस सप्ताह विवाह, गृह प्रवेश और संपत्ति या वाहन की खरीदारी के मुहूर्त भी आप यहां पढ़ सकते हैं। इस वीक ग्रहों का गोचर और नक्षत्र परिवर...