नई दिल्ली, जुलाई 22 -- Weekly Panchang in hindi: आज द्वादशी तिथि सुबह 7 बजे तक ही थी, इसके बाद त्रयोदशी तिथि है, दरअसल इस बार त्रयोदशी तिथि का क्षय हो रहा है, इसलिए आज प्रदोष व्रत और कल 23 जुलाई को चतुर्दशी तिथि यानी सावन की शिवरात्रि है। सावन की शिवरात्रि को बहुत खास माना जाता है। इस दिन भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाता है। कहते हैं सावन की शिवरात्रि पर जलाभिषेक से भगवान शिव सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इसके बाद 24 जुलाई 2025 को हरियाली अमावस्या है। अमावस्या तिथि 23 जुलाई को रात 2.29 मिनट पर लग जाएगी और 24 तारीख को रात 12.41 पर समाप्त हो जाएगी। उदयाकाल पर अमावस्य3 24 तारीख को है। इस दिन स्नान और दान बहुत खास मुहूर्त होता है। यहां पढ़ें इस वीक का पंचांग 22 जुलाई (मंगलवार) : श्रावण कृष्ण द्वादशी प्रातः 07.06 मिनट तक पश्चात त्रयोदशी रात्रि ...