नई दिल्ली, फरवरी 19 -- इस सप्ताह कालाष्टमी, यशोदा जयंती का पर्व है। इसके अलावा शबरी जयंती और जानकी जयंती भी इसी सप्ताह है। सप्ताह के आखिर में विजया एकादशी का व्रत रखा जाएगा। आपको बता दें कि माघ की एकादशी जया कहलाती है और फाल्गुन की एकादशी विजया कहलाती है। आपको बता दें कि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरआत 23 फरवरी को दोपहर 01 बजकर 55 मिनट पर हो रही है। ऐसे में विजया एकादशी व्रत 24 फरवरी को किया जाएगा। इसके साथ ही विजया एकादशी तिथि 24 फरवरी को दोपहर 01 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी। इस व्रत का पारण अगले दिन 25 फरवरी को किया जाएगा। यहां पढ़ें 19 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक के व्रत और त्योहार 18 फरवरी (मंगलवार) : फाल्गुन कृष्ण षष्ठी तिथि (दिन-रात)। यशोदा जयंती। 19 फरवरी (बुधवार) : फाल्गुन कृष्ण षष्ठी तिथि प्रात: 07.33 मिनट तक। 20 ...