नई दिल्ली, अगस्त 3 -- Weekly Numerology Horoscope (साप्ताहिक अंकराशि ) : ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 2, 11 और 20 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होगा। आइए जानते हैं, आने वाला सप्ताह (4-10 अगस्त, 2025) तक का समय आपके लिए कैसा रहेगा- मूलांक 1- इस सप्ताह आपके लिए निजी और व्यवसायिक क्षेत्रों में चुनौतियों से बचना बेहतर होगा। ऐसे मामलों में धैर्य बनाकर रखें और शांत रहें। इस सप्ताह आप कोशिश करें कि आपसे किसी की भावना...