नई दिल्ली, जनवरी 26 -- Weekly Numerology Horoscope (साप्ताहिक अंकराशि ) : ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 2, 11 और 20 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होगा। आइए जानते हैं, आने वाला सप्ताह( 26 जनवरी से 1 फरवरी, 2026) तक का समय आपके लिए कैसा रहेगा. मूलांक 1- इस सप्ताह आर्थिक मामलों में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। आमदनी बढ़ाने के मौके मिल सकते हैं और अगर आप निवेश करना चाहते हैं, तो मुनाफे वाले विकल्प सामने आ सकते हैं। ...