नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- Weekly Horoscope 10 to 16 November 2025): नवंबर माह का यह सप्ताह कई राशियों के लिए शुभ रहेगा, इस वीक कई ग्रहों में परिवर्तन होगा। इस वीक एक तरफ ग्रहों के राजा सूर्य तुला राशि से वृश्चिक राशि में जाएंगे, वहीं 10 नवंबर को बुध वक्री होंगे औक 11 नवंबर को गुरु वक्री होंगे। इस प्रकार ग्रहों के बदलाव के कारण कुछ राशियों को इससे लाभ के योग बनते दिखेंगे, तो कुछ राशियों को एकस्ट्रा सावधानी दिखानी होगी। सभी राशियों पर कुछ ना कुछ प्रभाव इन बदलावों को होगा, क्योंकि गुरु और बुध दोनों ही सभी राशियों पर प्रभाव डालते हैं, इसके अलावा सूर्य का भी प्रभाव राशियों पर पड़ता है। प्रोफेशनल लाइफ से लेकर लवलाइफ और आर्थिक से लेकर हेल्थ तक जो भी बदलाव इस वीक आपके राशि में अच्छे होंगे, वो सब आप यहां जान सकते हैं। आइए जानें इस प्रकार इस वीक कौन स...