नई दिल्ली, जनवरी 26 -- Weekly Love Horoscope 26 January- 1 February 2026, लव साप्ताहिक राशिफल: ज्योतिष गणना के अनुसार, इस सप्ताह मेष से लेकर मीन राशि वालों की लव लाइफ में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। कुछ राशियों की लाइफ में नए शख्स की एंट्री हो सकती है और जबकि कुछ राशियों का रिश्ता टूट सकता है। जानें इस सप्ताह 26 जनवरी- 1 फरवरी, 2026 तक आपकी कैसी रहेगी लव लाइफ। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल. मेष राशि: इस हफ्ते प्यार को लेकर माहौल थोड़ा सुकून देने वाला है। रिश्तों में एक तरह की सहजता महसूस होगी। अगर आप सिंगल हैं, तो किसी से हुई बातचीत इतनी नेचुरल लग सकती है कि आपको लगे ही नहीं कि यह पहली मुलाकात है। यही आराम और अपनापन एक संकेत है। वहीं, जो लोग पहले से रिश्ते में हैं, उनके लिए वे बातें आसान हो सकती हैं, जो पहले भारी लगती थीं। अब आप खुल...