नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- Weekly Love Horoscope 15-21 December 2025, लव साप्ताहिक राशिफल: ज्योतिष गणना के अनुसार, इस सप्ताह मेष से लेकर मीन राशि वालों की लव लाइफ में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। कुछ राशियों की लाइफ में नए शख्स की एंट्री हो सकती है और जबकि कुछ राशियों का रिश्ता टूट सकता है। जानें इस सप्ताह 15-21 दिसंबर तक आपकी कैसी रहेगी लव लाइफ। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल. मेष राशि- इस हफ्ते प्रेम आपके जीवन में नए रूप में आ सकता है। यह समय आपसे कहता है कि प्रेम को जैसा आप सोचते आए हैं, वैसा बनाने की जिद छोड़ दें। प्रेम को अपने समय और अपने ढंग से आने दें। आप चाह सकते हैं कि रिश्ता आपके हिसाब से चले, लेकिन सच्चा प्रेम आजादी में ही पनपता है। जो लोग रिश्ते में हैं, वे अपने साथी को जैसा वह है, वैसा ही स्वीकार करें। जो अकेले हैं, वे प्रे...