नई दिल्ली, जून 23 -- मेष (Aries): जब भी किसी से बात हो तो दिल खोलकर बात करें। इस हफ्ते हो सकता है कि नए प्यार की शुरुआत हो जाए। कोई ऐसा खास इंसान है जिससे इस हफ्ते दोबारा जुड़ने का मौका मिल सकता है। अपना मन और दिल साफ रखिए। इससे आपका रिश्ता और भी गहरा होता चला जाएगा। सच्चा प्यार तभी शुरू होगा जब आप दिल से खुलकर बात करना शुरू करेंगे। वृषभ राशि (Taurus): इस हफ्ते दिल से प्यार करें। रिश्तों की गहराई और अहमियत दोनों को ही इस हफ्ते समझना होगा। आपको आगे बढ़ने के लिए अपनी पुरानी आदतों को छोड़ना होगा। अगर आप सिंगल हैं तो इस हफ्ते सिर्फ और सिर्फ दिल की बात सुनिए। अगर रिलेशनशिप में हैं तो इस हफ्ते खुलकर बात करें। प्यार जताने के लिए छोटी-छोटी चीजें भी बहुत मायने रखेंगी। मिथुन (Gemini): खुद को महत्व देने की जरूरत है। इससे प्यार करना और भी आसान हो जात...