नई दिल्ली, जुलाई 18 -- Weekly Horoscope 20 july to 26 july 2025 in hindi: अगला सप्ताह ग्रहों के परिवर्तन के लिहाज से बहुत खास होगा। 20 जुलाई से 26 जुलाई तक कई ग्रहों का परिवर्तन होगा। इस वीक से पहले बुध वक्री हो गए हैं। शनि इससे हले ही वक्री हो गए थे। अब शुक्र भी 20 जुलाई को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे और 26 जुलाई को शुक्र राशि परिवर्चन करेंगे। ग्रहों की चाल में इन परिवर्तनों के कारण कई राशियों के लिए लाभ के योग बनेंगे। आइए जानें इस दिन किन राशियों के लिए लाभ के योग बनेंगे। मिथुन राशि के लिए यह वीक बहुत शुभ रहने वाला है। इस राशि के लोग बिजनेस में सफलता पाएंगे। आपके लिए कई तरह से भाग्य साथ देगा।आपकी लवलाइफ इस वीक अच्छी रहेगी, पार्टनर के साथ आपकी जमेगी। फिलहाल आर्थिक लाइफ में थोड़ा सतर्क रहें। इस वीक में आपके लिए अच्छे लाभ के योग बन रहे हैं। कर...