नई दिल्ली, अगस्त 30 -- बिग बॉस 19 का आज पहला वीकेंड का वार है। आज सलमान खान घरवालों को उनके एक हफ्ते का रिपोर्ट कार्ड उन्हें सुनाएंगे। वीकेंड के वार के कुछ प्रोमो भी सामने आए हैं। इनमें से एक प्रोमो में सलमान खान कॉमेडियन प्रणित मोरे पर भड़कते नजर आ रहे हैं। वो प्रणित पर उनका मजाक उड़ाने को लेकर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रणित अपने स्टेज शोज में सलमान खान पर जोक्स मारते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि सलमान खान उनके स्टेज शोज को लेकर ही उनपर गुस्सा कर रहे हैं।प्रणित पर भड़के सलमान खान प्रोमो में सलमान खान प्रणित से कहते नजर आ रहे हैं, "प्रणित स्टैंडअप कॉमेडियन...मुझे पता है आपने मुझपर क्या-क्या बोला है जो सही नहीं है। जोक्स जो आपने मारे हैं मेरे ऊपर, अगर आप मेरी जगह ...