नई दिल्ली, फरवरी 8 -- उत्तर भारत ने मौसम ने एक अलग ही मिजाज अपना रखा है। ठंड खत्म होने का नाम नहीं ले रही लेकिन दोपहर की धूप मानो गर्मियों की दस्तक देने लगी है। सुबह-शाम ठंडक, दोपहर में चटकती धूप और रात में कंपकंपाती सिहरन ने लोगों को उलझन में डाल रखा है। कहीं तापमान में अचानक बढ़ोतरी हो रही है, तो कहीं रात में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है। आइए जानते हैं मौसम का हाल। उत्तर भारत में सर्द हवाओं ने ठिठुरन एक बार फिर बढ़ा दी है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत मैदानी राज्यों में लगातार सर्द हवाओं का दौर जारी है, जिसकी वजह से सर्दी का असर देखा जा रहा है। मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, 8 से 12 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश होने का अनुमान है। उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में ठंड में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। फ...