नई दिल्ली, मार्च 24 -- उत्तर भारत में बारिश और आंधू-तूफान की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि अब ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा और इस वजह से गर्मी में इजाफा होगा। वहीं पूर्वी भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस सप्ताह राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी मौसम करवट ले सकता है। तूफानी हवाओं और हल्की बारिश से लोगों को राहत मिलेगी। 24 से 26 मार्च तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। वहीं 26 मार्च को मौसम अचानक करवट ले सकता है। 29 मार्च तक बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी जारी रह सकती है मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर के राज्यों में अप्रैल का महीना हीटवेव लेकर आएगा। पिछले 24 घंटे की बात करें तो झारखंड, पूरवोत्तरभारत के राज्यों, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई ...