देहरादून, अक्टूबर 21 -- Uttarakhand Weather Report: भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 21 अक्टूबर से अगले एक सप्ताह तक मौसम सामान्य और अधिकतर हिस्सों में शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि पांच पहाड़ी जनपदों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है। राज्य के मैदानी इलाकों देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में अगले सात दिनों तक साफ आसमान और हल्की ठंडी हवाओं के साथ दिन में हल्की गर्मी बनी रहेगी। देहरादून में अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।​इन जिलों में बारिश की संभावना राज्य के पर्वतीय जिलों जैसे उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में 22 अक्टूबर को कहीं-कहीं बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके अलावा अन्य सभी दिनों में वहां भी मौसम शुष्क ...