देहरादून, दिसम्बर 4 -- उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार पांच दिसंबर से राज्य के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं चार दिसंबर को कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाला पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज हो सकती है, जबकि 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी की पूरी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सी.एस. तोमर ने बताया कि राज्य में दो दिन से तापमान में निरंतर गिरावट देखी जा रही है और अगले एक-दो दिनों में यह गिरावट एक से दो डिग्री और दर्ज की जा सकती है। इससे रातें और ज्यादा सर्द होंगी, साथ ही पहाड़ों में पाले की वजह से फिसलन और परिवहन पर असर पड़ने...