देहरादून, दिसम्बर 11 -- Weather 11 Dec: उत्तराखंड में सर्दी का प्रकोप चल रहा है। हिमालयी इलाकों में बर्फबारी से पहाड़ी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। इसका मैदानी इलाकों में भी असर दिख रहा है। मौसम विभाग ने हालांकि बताया कि आज पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। दिनभर मौसम स्थिर बना रहेगा,लेकिन सुबह-शाम ठंड काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन पूर्वानुमान भी बताया है। राजधानी देहरादून में आज न्यूनतम तापमान करीब 7degC और अधिकतम लगभग 25degC रहने का अनुमान है। दिन में हल्की धूप के बीच हल्की गर्मी महसूस हो सकती है, जबकि सुबह और रात के समय ठंडक बनी रहेगी और ठिठुरन का एहसास होगा। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद चरम पर सर्दी, तापमान माइनस 6 डिग्री;IMD मौसम अपडेट यह भी पढ़ें- सिखों पर आपत्तिजनक बयान; पूर्व सीएम ने ग...