नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- भारत-चीन सीमा के ऊपरी इलाकों में विशेषकर नाथुला दर्रे के आसपास शुक्रवार को ताजा हिमपात हुआ जिससे सिक्किम में तापमान तेजी से गिर गया। राज्य के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया, जिससे पर्वतीय मार्गों पर आवाजाही प्रभावित हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सुबह से ही नाथुला, कुपुप और त्सोमगो (चांगू) झील क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बर्फबारी दर्ज की गई। विभाग ने सिक्किम के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए अगले 24 घंटों तक खराब मौसम की चेतावनी दी है। स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों और परिवहन संचालकों को ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा से परहेज़ करने की सलाह दी है, क्योंकि सड़कों पर बर्फ जमने से फिसलन बढ़ गई है। सीमा सड़क संगठन (BRO) की टीमें लगातार सड़कों से बर्फ हटाने और आवश्यक संपर्क बहाल रखने म...