नई दिल्ली, फरवरी 20 -- Weather Updates: देश के विभिन्न राज्यों के मौसम तेजी से बदल रहे हैं। दर्जनों राज्यों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 20 फरवरी को जारी एक मौसम रिपोर्ट में इसकी बात कही है। आईएमडी ने गुरुवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने बताया कि सुबह पश्चिमी जिलों पुरुलिया, बांकुड़ा और बीरभूम में कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी और कोलकाता, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, नदिया, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया। विभाग ने बताया कि पिछले कुछ दिनो...