नई दिल्ली, जुलाई 21 -- वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच रविवार को होना वाला मुकाबला रद्द हो गया। इस मैच को लेकर भारत में सोशल मीडिया पर जबरदस्त आक्रोश दिखा था। लोग पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच की आलोचना कर रहे थे। बाद में भारत के कई सीनियर खिलाड़ियों ने मैच खेलने से इनकार कर दिया, जिसकी वजह से उसे रद्द कर देना पड़ा। लेकिन अगर नॉकआउट में दोनों टीमों के मुकाबले की सूरत उभरी तब? सेमीफाइनल या फिर फाइनल में ऐसी स्थिति आई तब? पाकिस्तान चैंपियंस टीम के मालिक कामिल खान ने कहा है कि ये टी20 टूर्नामेंट अपने तय कार्यक्रम के हिसाब से चलेगा, उसमें बदलाव नहीं होगा। खान ने दावा किया कि रविवार को मैच रद्द होने पर पाकिस्तान को 2 अंक मिलेंगे क्योंकि भारतीय टीम मुकाबले से पीछे...