नई दिल्ली, जुलाई 30 -- इंग्लैंड में इस समय वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स यानी WCL 2025 टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने जैसे-तैसे एंट्री कर ली है। पांच मैचों में से सिर्फ एक मैच टीम इंडिया ने जीता है और तीन अंक और थोड़े से बेहतर नेट रन रेट के कारण टॉप 4 में जगह बना ली है। अब समस्या ये है कि भारतीय टीम का सामना सेमीफाइनल में उसी पाकिस्तान से होना है, जिसके खिलाफ लीग फेज के मैच में भारतीय टीम ने खेलने से इनकार कर दिया था। अब भारतीय टीम पर धर्मसंकट है। आपको बता दें, टीम इंडिया को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए अपने आखिरी लीग मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ नेट रन रेट को सुधारने की जरूरत थी। नेट रन रेट को ध्यान में रखते हुए इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। वेस्टइंडीज की टीम...