नई दिल्ली, जुलाई 24 -- वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की पॉइंट्स टेबल में लगातार फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। गत चैंपियन भारत पॉइंट्स सबसे नीचे 6ठे पायदान पर है, जबकि साउथ अफ्रीका ने अपना लगातार दूसरा मैच जीतकर नंबर-1 पर कब्जा जमाया है। बुधावार, 23 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया का सामना वेस्टइंडीज से हुआ, जहां कंगारुओं ने सीजन का अपना पहला मैच जीतकर टॉप-2 में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो क्रिस लिन रहे, जिन्होंने महज 27 गेंदों पर 81 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम को 9.3 ओवर में ही जीत दिलाई। बता दें, वेस्टइंडीज ने सीजन के 7वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 143 रनों का टारगेट रखा था। यह भी पढ़ें- पंत स्कैन के लिए गए हैं, हमें रातभर में पता चल जाएगा.साई सुदर्शन ने दिया अपडेट ताजा पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो, एबी डी विलियर्स की अगुवाई ...