नई दिल्ली, जुलाई 21 -- वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच रविवार को होने वाला मैच आखिरकार रद्द हो गया। सोशल मीडिया पर जबरदस्त आक्रोश के बाद भारतीय टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच से पीछे हटने का फैसला किया जिसके बाद आयोजकों के पास मैच रद्द करने के अलावा कोई चारा नहीं था। इस बीच फिल्म अभिनेता और WCL के सह-मालिक अजय देवगन की पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ तस्वीरें वायरल हो रही है। इसे भी लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश दिख रहा है और यूजर फिल्म अभिनेता पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, इस साल अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद से ही एक तबका पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के खेल संबंधों के खिलाफ है। भारत के खिलाफ अक्सर जहर उग...