भोपाल, नवम्बर 3 -- रविवार रात भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वो इतिहास रच दिया जिसकी कामना हर क्रिकेट प्रेमी कर रहा था। मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम पर पहली बार विश्व कप ट्रॉफी उठाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा है। साउथ अफ्रीका की अंतिम बल्लेबाज के आउट होते ही पूरा जहां जैसे खुशी से झूम उठा। इसके बाद टीम और खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो रही है। बीसीसीआई और आईसीसी के बाद अब एमपी सरकार ने भी प्राइज मनी की घोषणा की है। सीएम मोहन यादव ने भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपये देनें की घोषणा की है। उन्होंने इसके साथ क्रांति को बधाई भी दी। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया था। जीत के बाद पूरे देश भर के साथ मध्य प्रदेश में भी जश्न मनाया गया। मध्य प्रदेश के ...