नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- WBPSC Clerkship Result 2025: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने क्लर्कशिप (पार्ट-1) परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि, कुल 89,821 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक चरण सफलतापूर्वक पास कर लिया है और अब वे बाद की पार्ट-II परीक्षा में शामिल के पात्र हैं। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट psc.wb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। WBPSC Clerkship Result 2025 Direct Link डब्ल्यूबीपीएससी (WBPSC) क्लर्कशिप भर्ती प्रारंभिक (पार्ट-1) कंप्यूटर-आधारित परीक्षा 16 और 17 नवंबर, 2024 को पूरे राज्य में आयोजित की गई थी। चयनित उम्मीदवारों को अब क्लर्कशिप (पार्ट-II) परीक्षा की तैयारी करनी होगी, जो इन प्रतिष्ठित सरकारी क्लर्क पदों के लिए चयन प...