नई दिल्ली, अगस्त 22 -- WBJEE 2025 , WBJEE 2025 Toppers List : कई दिनों के इंतजार के बाद आज पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने WBJEE 2025 का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी कर दी। इस साल प्रतियोगिता बेहद कड़ी रही और अलग-अलग बोर्ड से आए मेधावी छात्रों ने अपनी चमक बिखेरी।WBJEE 2025 Toppers List : टॉपर कौन बना? डॉन बॉस्को स्कूल, पार्क सर्कस (CISCE) के अनिरुद्ध चक्रवर्ती ने पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। कल्याणी के रहने वाले सम्यज्योति विश्वास ने दूसरी रैंक हासिल की है, वहीं कोलकाता के रहने वाले दिशांत बसु ने तीसरी रैंक हासिल की है।WBJEE 2025 , WBJEE 2025 Toppers List : टॉप-10 मेरिट लिस्ट 1. अनीरुद्धा चक्रवर्ती - डॉन बॉस्को स्कूल, पार्क सर्कस (CISCE) 2. सम्यज्योति विश्वास - कल्याणी सेंट्रल मॉडल स्कूल, कल्याणी (CBSE) 3. ...