नई दिल्ली, अगस्त 8 -- WBCAP Merit List 2025 : जिस घड़ी का छात्रों को बेसब्री से इंतजार था, वो अब दूर नहीं है। WBCAP (West Bengal Centralised Admission Portal) के जरिए इस साल UG कोर्सेज में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो नियमित रूप से पोर्टल wbcap.in पर नजर रखें, ताकि मेरिट लिस्ट जारी होते ही तुरंत कार्रवाई की जा सके।कौन देख सकेगा WBCAP UG मेरिट लिस्ट 2025? सिर्फ वे छात्र जिन्होंने समय पर WBCAP UG एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वही इस मेरिट लिस्ट को देख पाएंगे। सीट अलॉटमेंट कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया गया है।मेरिट लिस्ट में किन जानकारियों को जांचना जरूरी है?जब लिस्ट जारी हो तो छात्र इन अहम विवरणों को जरूर जांच लेंअपनी मेरिट पोजिशन (Merit Position)आवंटित...