नई दिल्ली, मई 2 -- WBBSE Madhyamik Result 2025 : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) कक्षा 10वीं (माध्यमिक परीक्षा) का रिजल्ट आज जारी होगया है। रिजल्ट 9:45 बजे से रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा और छात्र अपना स्कोर देख सकेंगे।छात्र अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए आधिकारिक वेबसाइट result.wbbsedata.com , wbresults.nic.in, wbbse.wb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। डब्ल्यूएबी 10वीं माध्यमिक रिजल्ट ( WB Madhyamik Result 2025 ) wbbse.wb.gov.in व wbresults.nic.in के साथ-साथ लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइटlivehindustan.com पर भी चेक किया जा सकेगा। इस वर्ष माध्यमिक में 86.56 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि पिछले साल पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 86.13 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। आपको बता दें कि यह अभी प्रोविजनल रिजल्ट होगा...