नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- WB NEET UG Counselling 2025: पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (WBMCC) ने पश्चिम बंगाल NEET UG 2025 राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल को रिवाइज्ड किया है। 27 अगस्त से शुरू हुई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 सितंबर तक जारी रहेगी। रजिस्ट्रेशन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि भी 11 सितंबर है। पहले यह अंतिम तिथि 29 अगस्त निर्धारित की गई थी। रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान के बाद सॉफ्टवेयर के द्वारा पहले से निर्धारित कॉलेज और टाइम स्लॉट में उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन 8 से 12 सितंबर 2025 तक होगा। पहले, डॉक्यूमेंट को वेरिफिकेशन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। अभ्यर्थियों द्वारा सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट के साथ आवंटित कॉलेज स्तर पर ऑनलाइन सीट सरेंडर 13 और 15 सितंबर को होगा। मेरिट लिस्ट 15 सितंबर को जारी की जाएगी...