नई दिल्ली, फरवरी 8 -- Wazirpur Chunav Parinam 2025 (वजीरपुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2025) Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के रिजल्ट कुछ ही देर सामने आने वाले हैं। चुनावों की शुरुआत से ही वजीरपुर दिल्ली की हॉट सीट बनी हुई है। चांदनी चौक लोकसभा के अंदर आने वाली इस सीट पर सीधा मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच है। आप ने लगातार तीसरी बार राजेश गुप्ता को टिकट दिया है। वहीं, बीजेपी ने पूनम शर्मा पर दांव खेला है। जबकि कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक को टिकट देकर लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है।कुछ ऐसे रहे हैं 2020 के नतीजे पिछले दो विधानसभा चुनावों में इस सीट से आम आदमी पार्टी के राजेश गुप्ता जीत रहे हैं। राजेश गुप्ता ने 2020 में भाजपा के डॉ महेंद्र नागपाल को 11,690 वोटो के अंतर से हराया था। इस दौरान राजेश गुप्ता को 52.64 पर्सेंट वोट...