वजीरगंज, नवम्बर 14 -- Wazirganj Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में गया जिले की वजीरगंज सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो रही है। वजीरगंज सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मौजूदा विधायक बीरेंद्र सिंह और कांग्रेस के अवधेश कुमार सिंह हार-जीत की लड़ाई में आमने-सामने हैं। वजीरगंज क्षेत्र बिहार विधानसभा का हिस्सा 2008 के परिसीमन के बाद बना, जब यह शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा था। 2010 के चुनाव में बीजेपी के बीरेंद्र सिंह ने 17,776 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। यह एनडीए की मजबूत लहर का परिणाम था। 2015 में महागठबंधन की लहर पर कांग्रेस के अवधेश कुमार सिंह ने 80,107 वोट (47.36%) पाकर 12,759 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी के बीरेंद्र सिंह को 67,348 वोट (39.82%) मिले। 2020 के चुनाव में बीजेपी के बीरेंद्र स...