नई दिल्ली, मई 1 -- कार्तिक आर्यन Waves 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने नर्वस हो गए। उन्होंने माइक पर आकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद बोले कि उनकी धड़कनें बढ़ी हुई हैं क्योंकि पहली बार पीएम के सामने बोल रहे हैं। कार्तिक के इस कनफेशन से वहां मौजूद लोग हंस पड़े। कार्तिक ने सबका स्वागत किया और यह भी कहा कि कुछ गलती हो जाए तो उन्हें माफ करें।नर्वस हो गए कार्तिक आर्यन समिट में कार्तिक आर्यन बोलते हैं, 'मैं यहां उपस्थित मुख्य अतिथियों का स्वागत करना चाहता हूं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फणनवीस जी, माननीय डेप्युटी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदेजी और अजित पवार जी और सारे अतिथि जो यहां वेव्स 2025 में आए उनका हार्दिक स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्रीजी, मोदीजी, सॉरी मेरी हार्टबीट बहुत ज्यादा तेज चल रह...