नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- आज के वक्त में जिस तेज रफ्तार से पीने के पानी की क्वॉलिटी खराब हो रही है, उस हिसाब से हर घर में एक वाटर प्यूरीफायर होना चाहिए। यह वाटर प्यूरीफायर पानी से प्रदूषित और हानिकारक तत्वों को हटाकर आपको सेहतमंद रखते हैं। साथ ही आपकी गंभीर बीमारियों से भी बचाते हैं। ऐसे में हम आपके लिए पानी, बिजली और पैसों की बचत वाले बेस्ट वाटर प्यूरीफायर लेकर आए हैं... यह एक एडवांस्ड 8-स्टेज प्यूरीफिकेशन सिस्टम वाला RO है, जो RO + UV + UF + Copper + Mineraliser टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह न सिर्फ पानी को शुद्ध करता है, बल्कि उसमें जरूरी मिनरल्स और कॉपर आयन मिलाकर उसे हेल्दी और स्वादिष्ट भी बनाता है। साथ ही, इसकी इन-टैंक UV स्टेरिलाइज़ेशन टेक्नोलॉजी पावर कट के दौरान भी पानी को सुरक्षित रखती है। यह एक RO+UV वॉटर प्यूरीफायर एक बजट-फ्रेंडली...