वारिसलीगंज, नवम्बर 14 -- Warisaliganj Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में नवादा जिले की वारिसलीगंज सीट पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो रही है। वारिसलीगंज सीट पर हार-जीत का सीधा मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की अनीता महतो और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मौजूदा विधायक अरुणा देवी के बीच है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में 11 नवंबर को वारिसलीगंज विधानसभा सीट पर मतदान संपन्न हुआ और आज रिजल्ट आ रहा है। हाल के वर्षों में वारसलीगंज क्षेत्र में भाजपा का प्रभाव मजबूत हुआ, जहां अरुणा देवी ने लगातार 2015 और 2020 में जीत दर्ज की। 2020 में भाजपा की अरुणा देवी ने कांग्रेस के सतीश कुमार को 9,030 वोटों से हराया था। बिहार विधानसभा चुनाव के भरोसेमंद अपडेट के लिए लाइव हिन्दुस्तान की साइट पर बार-बार आइए और पूरे राज्य के सा...