नई दिल्ली, अगस्त 25 -- ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 14 अगस्त को रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड से ही बॉक्स ऑफिस पर ठीक शुरुआत की थी। ऑडियंस से मिले मिले-जुले रिव्यू के बाद भी फिल्म कमाई करने में सफल रही. फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 204.25 करोड़ का बिजनेस किया.हिंदी वर्जन से 150.4 करोड़, तेलुगु से 52.2 करोड़ और तमिल से 1.65 करोड़ की कमाई हुई थी। लेकिन दूसरे हफ्ते आते-आते फिल्म की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है। दूसरा हफ्ता दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने केवल 4 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद शनिवार को कलेक्शन में थोड़ी बढ़त मिली और फिल्म ने 6.5 करोड़ का कारोबार किया। रविवार को यह आंकड़ा बढ़कर 7.25 करोड़ पर पहुंचा लेकिन इसके बावजूद फिल्म के कलेक्शन में पहले हफ्ते जैसी रफ्तार नजर नहीं आई। वहीं दूसरे सोमवार यानी रिलीज के 12वें द...