नई दिल्ली, अगस्त 29 -- साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' सेम डे यानी 14 अगस्त ही थिएटर्स में रिलीज हुई थी। ऐसे में दोनों फिल्में कमाई के मामले में एक-दूसरे को जमकर टक्कर दे रही हैं। हालांकि, 'कुली' कमाई के मामले में 'वॉर 2' से आगे चल रही है। बात करें 'वॉर 2' की तो इसमें में पहली बार ऋतिक और एनटीआर को एक साथ पर्दे पर देखकर फैंस काफी खुश हैं। ऐसे में अब 'वॉर 2' का गुरुवार का कलेक्शन सामने आ चुका है। तो चलिए देखते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है।आ गया 'वॉर 2' का गुरुवार का रिजल्ट ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' में इनके अलावा कियारा आडवाणी, टाइगर श्रॉफ, आशुतोष राणा जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं। अयान मुखर्जी ने डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये ह...