नई दिल्ली, अगस्त 3 -- ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर-2' की रिलीज में अब सिर्फ 10 दिन बाकी रह गए हैं, मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग सबसे पहले अमेरिका में शुरू करने का फैसला किया है। मेकर्स ने सबसे पहले दो बड़े सुपरस्टार्स की फैन फॉलोइंग को अमेरिका में भुनाने का सोचा है, लेकिन ऐसा लगता है कि चीजें प्लान के मुताबिक नहीं जा रही हैं। क्योंकि प्री-सेल्स शुरू करने के एक दिन बाद आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।नहीं बिकी प्रीमियर शो की एक भी टिकट? जहां एक तरफ तेलुगू वर्जन को हल्का फुल्का रिस्पॉन्स मिला है, तो वहीं हिंदी वर्जन काफी ज्यादा पिछड़ता दिखाई पड़ रहा है। HT की एक रिपोर्ट में मूवी फॉर टिकट्स के आंकड़ों के आधार पर बताया गया है कि कई थिएटर्स जहां पर हिंदी वर्जन में फिल्म लगी है वहां पर प्रीमियर शो के लिए इसकी एक भी टिकट न...