नई दिल्ली, जुलाई 30 -- Hrithik Roshan War Movie Kissa: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की साल 2019 में आई फिल्म 'वॉर' सुपरहिट रही थी। मूवी में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस थे और कुछ सीन तो ऐसे भी थे जो दर्शकों के जेहन पर छप गए। ऐसा ही एक सीन था मेजर कबीर (ऋतिक रोशन) की एंट्री का। फिल्म में यह सीन देखने में बड़ा खूबसूरत लगता है, लेकिन क्या आपको पता है कि असल में जब ऋतिक रोशन हेलिकॉप्टर से उतरकर टाइगर श्रॉफ की तरफ बढ़ते हैं, तो यह आखिरी सीन था जिसे उठाकर मेकर्स ने पहला सीन बना दिया।कंप्यूटर की मदद से बनाया गया हेलिकॉप्टर निर्देशक की सूझबूझ और समझदारी की वजह से यह सीन इतना कमाल का लगता है। लेकिन अब सवाल उठता है कि आखिर ऐसा किया क्यों गया? तो मामला यूं था कि फिल्म में ऋतिक रोशन को जब आप हेलिकॉप्टर से उतरकर आगे बढ़ते हुए देखते हैं, तब वहां पर असल में कोई ह...