नई दिल्ली, मई 21 -- Wankhede Stadium Weather Update- मुंबई इंडियंस वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स IPL 2025 का 63वां मैच आज यानी बुधवार, 21 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। MI vs DC मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। मुंबई और दिल्ली, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम है, हालांकि इंद्रदेव की कुछ और ही मर्जी है। दरअसल, MI vs DC मैच पर बारिश का तगड़ा साया है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह मैच बारिश के चलते रद्द भी हो सकता है। ऐसे में दोनों टीमों की प्लेऑफ की रेस पर क्या असर पड़ेगा और मुंबई इंडियंस या दिल्ली कैपिटल्स में से किसे प्लेऑफ का टिकट मिलेगा ये देखने वाली बात होगी। आईए जानते हैं- यह भी पढ़ें- मुंब...