जयपुर, अगस्त 4 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। मामला 31 जुलाई का है, जब सीएम दिल्ली से फाल्कन-2000 चार्टर विमान से फलोदी के लिए रवाना हुए थे। तय कार्यक्रम के अनुसार विमान को फलोदी एयरफोर्स स्टेशन पर उतरना था, लेकिन विमान गलती से शहर की सिविल एयरस्ट्रिप पर लैंड कर गया। इस बड़ी चूक को लेकर अब डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने जांच शुरू कर दी है और दोनों पायलटों को तत्काल प्रभाव से उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब 1:18 बजे हुई, जब विमान ने तय स्थान के बजाय लगभग 5 किलोमीटर पहले स्थित सिविल एयरस्ट्रिप पर लैंडिंग कर दी। पायलटों को जैसे ही अपनी गलती का एहसास हुआ, उन्होंने तुरंत विमान को पुनः उड़ाया और उसे निर्धारित स्थान फलोदी एयरफोर्स स्टेशन पर उता...