जयपुर, नवम्बर 20 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर गुरुवार सुबह उस वक्त सिहर उठी, जब वीवीआईपी जोन सिविल लाइंस में एक तेंदुआ बेखौफ घूमता हुआ दिखाई दिया। यह इलाका राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रियों और बड़े अधिकारियों के आवासों के कारण हाई-सिक्योरिटी ज़ोन माना जाता है। बावजूद इसके, सुबह करीब साढ़े सात बजे एक तेंदुआ सीधे टाइनी ब्लॉसम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भीतर घुस गया-और इसके बाद शुरू हुई लगभग दो घंटे की अफरा-तफरी, खोजबीन और रेस्क्यू की दौड़। तेंदुए की पहली झलक स्कूल स्टाफ ने देखी। जानवर सीढ़ियों के पास दिखाई दिया तो तत्काल सभी छात्रों को सुरक्षित कमरों में बंद कर दिया गया। अधिकारी और पुलिस को सूचना दी गई और स्कूल परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया। करीब डेढ़ घंटे तक तेंदुआ अलग-अलग दिशाओं में घूमता रहा, जिसके कारण रेस्क्यू टीम को अपनी रणनीति बार-ब...