मुख्य संवाददाता, नवम्बर 26 -- वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व से 13 सितंबर को पकड़े गए आदमखोर बाघ को फिलहाल पटना जू में विशेष निगरानी में रखा गया है। कई लोगों पर हमला कर उनकी जान लेने वाले इस बाघ को पकड़कर पटना लाया गया है। यहां पहुंचने के बाद जू प्रशासन ने इसका नाम 'बादशाह' रखा है। बादशाह की उम्र छह से आठ साल के बीच है और इसे अभी जू के नर्सरी क्षेत्र में रखा गया है। बाघ का व्यवहार अब भी काफी आक्रामक है। किसी व्यक्ति के सामने आते ही यह तुरंत आक्रामक हो जा रहा है, इसलिए इसे आम दर्शकों के लिए बाड़े में नहीं लाया जा रहा है। बाघ कई बार जाल को दांत से काटने की कोशिश भी करता है। बादशाह के स्वभाव में बदलाव आने तक उसे आम लोगों के सामने नहीं पेश किया जाएगा। वर्तमान में एक्सपर्ट टीम लगातार इसकी निगरानी कर रही है। बाघ के आराम और सुरक्षा के लिए नर्सरी में ...